28 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड में एक और स्टारकिड शनाया कपूर, डेब्यू करने को तैयार है. शनाया संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी हैं.
शनाया का डेब्यू अभी फिल्मों में हुआ भी नहीं है, लेकिन उनके पास एक-दो नहीं बल्कि, कई फिल्में हैं.
खबरों के मुताबिक, शनाया, करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में नजर आएंगी. इस फिल्म में शनाया का डबल रोल होगा.
हालांकि, इससे पहले भी करण जौहर अपनी फिल्म 'बेधड़क' से शनाया को लॉन्च करने वाले थे. लेकिन वो फिल्म बनी नहीं. ऐसे में देखना होगा की शनाया इस बार करण जौहर की स्टूडेंड बन पाती हैं या नहीं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर कई स्टार किड्स के लिए लकी रहा है. आलिया भट्ट, वरुण धवन, और अनन्या पांडे ने इसी फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था.
वहीं, शनाया की पहली फिल्म 'तू या मैं' का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था. फिल्म में उनके साथ आदर्श गौरव हैं. फैंस को टीजर बेहद पसंद आया था.
शनाया, विक्रांत मैसी के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' में भी नजर आने वाली हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट से शेयर की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस मुंज्या एक्टर अभय वर्मा के साथ भी नजर आने वाली हैं.
शनाया कपूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की कजिन है. सोशल मीडिया पर फैंस शनाना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि वो बहुत जल्द अपनी कजिन से भी आगे निकल जाएंगी.