14  July, 2022 (Photos: Social Media)

शमशेरा के स्टार्स ने कितनी ली फीस?

शमशेरा का जबरदस्त हाईप बना है. रणबीर कपूर डकैत के रोल में दिखेंगे. 

(Photos: Social Media)

रणबीर पिता-बेटे की भूमिका खुद निभाएंगे. पहली बार वे पीरियड मूवी का हिस्सा बने हैं.

(Photos: Social Media)

रिपोर्ट है रणबीर कपूर ने शमशेरा के लिए 20 करोड़ फीस ली है. 

(Photos: Social Media)

संजय दत्त दरोगा शुद्ध  सिंह के रोल में दिखेंगे. वे 8 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.

(Photos: Social Media)

वाणी को 5 करोड़ फीस दी जा रही है. वे रणबीर कपूर संग रोमांस करती दिखेंगी.

(Photos: Social Media)

शमशेरा में रोनित रॉय भी दिखेंगे. उन्हें 4 करोड़ फीस मिलने की खबरें हैं.

(Photos: Social Media)

शमशेरा का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है. फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.

(Photos: Social Media)

शमशेरा के VFX बनने में 2.5 साल लगे. संजय-रणबीर के बीच जबरदस्त फाइट सीक्वेंस दिखेगा.

(Photos: Social Media)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More