शमशेरा के स्टार्स ने कितनी ली फीस?
शमशेरा का जबरदस्त हाईप बना है. रणबीर कपूर डकैत के रोल में दिखेंगे.
रणबीर पिता-बेटे की भूमिका खुद निभाएंगे. पहली बार वे पीरियड मूवी का हिस्सा बने हैं.
रिपोर्ट है रणबीर कपूर ने शमशेरा के लिए 20 करोड़ फीस ली है.
संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह के रोल में दिखेंगे. वे 8 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
वाणी को 5 करोड़ फीस दी जा रही है. वे रणबीर कपूर संग रोमांस करती दिखेंगी.
शमशेरा में रोनित रॉय भी दिखेंगे. उन्हें 4 करोड़ फीस मिलने की खबरें हैं.
शमशेरा का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है. फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.
शमशेरा के VFX बनने में 2.5 साल लगे. संजय-रणबीर के बीच जबरदस्त फाइट सीक्वेंस दिखेगा.