29 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक जमाना था जब बॉलीवुड में हर तरफ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के रिलेशनशिप के चर्चे थे. दोनों ने फिल्म 'बचना ए हसीनों' में काम किया था.
इसी फिल्म के दौरान दोनों का असल जिंदगी में रोमांस शुरू हुआ था, जो कुछ वक्त बाद खत्म भी हो गया. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि एक्टर के दादा दोनों की शादी करवाना चाहते थे.
साल 2010 में लेजेंडरी एक्टर रहे शम्मी कपूर ने जूम को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण की तारीफ की थी. उन्होंने बेहिचक कहा था कि एक्ट्रेस उनके पोते के लिए बढ़िया हैं.
शम्मी ने कहा था, 'वो कुछ वक्त सिंगल रहेंगी और फिर जब सही वक्त आएगा, मैं उनसे दरख्वास्त करूंगा कि वो रणबीर से शादी कर लें.'
'वो दोनों बढ़िया कपल हैं, है न? वो लंबा है, वो लंबी हैं. वो सुंदर है, वो भी सुंदर लड़की हैं. हमारे टाइम पर नहीं थी ऐसी लड़कियां.'
शम्मी को दीपिका इतनी पसंद थीं उन्होंने एक्ट्रेस को अपने घर कॉफी पर भी बुलाया था. एक्टर ने बताया था कि उनके वहां रणबीर, शम्मी की पत्नी, पोतियां भी थीं.
शम्मी भले ही रणबीर और दीपिका की शादी करवाना चाहते थे. लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं पाया. रणबीर ने 2022 में आलिया भट्ट से शादी की. वहीं दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह से शादी रचाई थी.