27 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

साल के 21 दिन शम्मी कपूर नहीं पीते थे शराब, सिगरेट पीने से हुए थे फेफड़े खराब

पत्नी ने किए शॉकिंग खुलासे

कहा जाता है कि वेटरन एक्टर शम्मी कपूर शराब और सिगरेट का काफी सेवन करते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में इनकी पत्नी नीला देवी ने कई खुलासे किए.

नीला देवी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया कि पार्टीज में शम्मी कपूर काफी ड्रिंक कर लेते थे. 

"शम्मी को बहुत जल्दी गुस्सा आता था. वह कई चीजें बर्दाश्त नहीं कर पाते थे. नशे में अगर कोई उनके पैर पर पैर रख देता था तो बहुत गुस्से में आ जाते थे."

"पर अगले दिन सुबह में मेरे से पूछते थे कि रात में क्या हुआ. मैं उन्हें शराब का सेवन करने से मना करती थी पर वह नहीं सुनते थे."

"साल में 21 दिन ऐसे होते थे, जब शम्मी शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाते थे."

"हर साल 1-21 जनवरी तक वह नहीं पीते थे. गीता बाली की तबीयत खराब 1 जनवरी को हुई थी. और 21 जनवरी को उनका निधन हुआ."

"गीता बाली के जाने के बाद शम्मी जब तक जिंदा रहे, उन्होंने 1-21 जनवरी तक शराब का सेवन हर साल बंद रखा."

"एक दिन में वह 100 सिगरेट पी लेते थे. इसकी वजह से उनके फेफड़े खराब हो गए थे. उन्हें किडनी की भी दिक्कत नहीं थी, पर बाद में हो गई."

"साल 2003 में शम्मी एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए, वेंटिलेटर पर रहे. स्टेरॉइड्स और एंटीबायोटिक्स की वजह से किडनी खराब हुई और फिर डायलेसिस पर चले गए."