बॉलीवुड के कई एक्टर्स को शानदार सफलता मिली, लेकिन उन्हीं के भाई-बहन वह मुकाम हासिल नहीं कर सके.
Pic Credit: sanjaykapoor2500यहां हम आपको बता रहे हैं कि किन बड़े सुपरस्टार्स के भाई-बहनों का बॉलीवुड करियर सुपर फ्लॉप रहा है.
Pic Credit: sohailkhanofficialकाजोल बॉलीवुड की एक बड़ी सुपरस्टार मानी जाती हैं.
Pic credit: kajolवहीं, उनकी बहन तनीषा मुखर्जी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन कभी वह सफल नहीं हो पाईं.
Video credit: tanishaamukerjiशिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.
Pic Credit: theshilpashettyउनकी बहन शमिता शेट्टी ने मोहब्बते से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें वह पहचान हासिल नहीं हो सकी.
Pic Credit: shamitashetty_officialसैफ अली खान बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
Pic Credit: skpataudiउनकी बहन सोहा अली खान का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.
Pic Credit: skpataudiआमिर खान के भाई फैजल खान बॉलीवुड से दूर हैं. लेकिन वह फिल्मों में सफल नहीं हो हो पाएं.
Pic Credit: aajtak.inसलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते हैं, लेकिन उनके भाई सोहेल और अरबाज फिल्मों में सफल नहीं हो सकें.
Pic Credit: sohailkhanofficialबॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के भाई संजय कपूर भी एक्टर हैं, लेकिन उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हो सकी.
Pic Credit: sanjaykapoor2500