उम्र 40 पार, फिर भी इन हसीनाओं ने नहीं की शादी, जीती हैं मस्त लाइफ

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हमारे समाज में लड़कियां 25 साल की होती हैं और उनकी शादी की बातें शुरू होने लगती हैं. पर कई TV एक्ट्रेस हैं, जो 40 साल की उम्र पार करने के बाद भी कुंवारी हैं.

एक्ट्रेसेस ने अब तक नहीं की शादी 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'भाभी जी घर पर है' फेम शिल्पा शिंदे का आता है. शिल्पा 45 साल की हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं की.

मेघना मलिक टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकार हैं, जो 51 साल की हैं और बिना शादी किए बेहद खुशी से जिंदगी बिता रही हैं.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजलि का रोल निभा कर लाइमलाइट में आने वाली नेहा मेहता 44 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं.

साक्षी तंवर 50 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने बिना शादी किए एक बेटी को गोद लिया और मां बनकर हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं.

बिग बॉस OTT के दौरान शमिता शेट्टी की दोस्ती राकेश बापट से हुई थी, लेकिन बाहर निकलते ही इनका ब्रेकअप हो गया. शमिता 44 साल की हैं और अब तक उन्होंने शादी पर कुछ नहीं बोला.

जया भट्टाचार्या 44 साल की उम्र में सिंगल रहकर खुशी से लाइफ बिता रही हैं.

'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस सृति झा भी 44 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उनका शादी का कोई इरादा नहीं है.