Source: Instagram
23 Feb 2023
44 साल की शमिता जब पर्दे पर हुईं इंटीमेट, Liplock करने पर घर में हुआ हंगामा, भड़के थे पिता
Kiss करने पर शमिता के घर में हुआ था हंगामा
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने कम फिल्मों में काम करके भी खास पहचान बनाई है.
शमिता ने साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
शमिता ने अपनी पहली ही फिल्म में को-एक्टर उदय चोपड़ा को काफी लंबा लिपलॉक करके सुर्खियां बटोरी थीं.
लेकिन उस समय इंटीमेट सीन्स करना बहुत बड़ी बात होती थी. इसलिए कई स्टार्स इंटीमेट होने पर कंफर्टेबल नहीं होते थे.
लेकिन शमिता ने बोल्ड मूव लेते हुए अपनी पहली ही फिल्म में लंबा लिपलॉक करके काफी इंटीमेट सीन्स दिए थे.
शमिता के स्क्रीन पर लिपलॉक करने से एक्ट्रेस के पिता काफी गुस्सा हुए थे.
शमिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि स्क्रीन पर Kiss करने की वजह से उनके पिता ने उनसे बात करनी बंद कर दी थी.
Video Credit: Instant Bollywood
शमिता के पिता ने 1 महीने तक उनसे बात नहीं की थी. इस बात से शमिता को काफी दुख हुआ था.
Video Credit: Instant Bollywood
पिता की नाराजगी के बाद शमिता ने फिर किसी एक्टर को स्क्रीन पर Kiss नहीं किया.
Video Credit: Instant Bollywood