29 Aug 2025
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official
शमिता शेट्टी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो 'मोहब्बतें' और 'जहर' जैसी मूवीज में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. टीवी पर उन्होंने 'झलक दिखला जा' और 'बिग बॉस' जैसे शोज किए हैं.
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official
हालांकि, आज तक कई लोग उन्हें शिल्पा शेट्टी की बहन के तौर पर जानते हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने फैमिली, ब्रेकअप और शादी को लेकर अपने विचार शेयर किए.
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official
46 साल की शमिता ने अब तक शादी नहीं की है. इस बारे में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं अपने सुकून से समझौता नहीं कर सकती. मुझे शांती बहुत प्यारी है.
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official
'मुझे लगता है ये बिल्कुल नैचुरल है. समय के साथ आप अपनी आदतों के आदी हो जाते हैं. आपको पता होता है कि आपके लिए क्या काम करता है और क्या नहीं.'
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official
'फिर आप उसे समझौता करके खोना नहीं चाहते. एक स्वतंत्र और कामकाजी महिला के तौर पर मैं अपनी शांति से समझौता सिर्फ इसलिए नहीं करूंगी, क्योंकि कभी-कभी अकेला महसूस होता है.'
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official
'मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग रिलेशनशिप में इसलिए आते हैं, क्योंकि वो अकेले होते हैं. मेरे लिए मैं उस जगह हूं, जहां मैं खुद के साथ खुश हूं.'
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official
'रिश्ते अक्सर लोगों को थका देते हैं. इसलिए जब तक मुझे कोई ऐसा इंसान नहीं मिलता, जो मेरी आत्मा का सम्मान करे, तब तक मैं उस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाऊंगी.'
PHOTO: Instagram @shamitashetty_official