23 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

जरूरत से ज्यादा ग्लैमरस हुई 44 साल की एक्ट्रेस, चकराए फैन्स, बोले- कितनी यंग दिख रही

शमिता का जलवा बरकरार है

शमिता शेट्टी आजकल अपने लेटेस्ट फोटोशूट्स को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

ग्रीन रेसी ड्रेस में एक्ट्रेस का जरूरत से ज्यादा ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

टोन्ड फिगर, फिटनेस और गुड लुक्स शमिता को और भी स्टाइलिश और सैसी बना रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

कमर तक इस ड्रेस में स्लिट आई हुई है. अपनी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए शमिता काफी बोल्ड लग रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके अलावा शमिता ने एक ऑरेंज ड्रेस भी पहनी है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हॉल्टर नेक यह ड्रेस बैकलेस है और थाई तक इसमें भी स्लिट है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

न्यूड मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और बालों को बन में बनाकर शमिता कैमरे में एक से एक पोज दे रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की शिमरी गोल्डन ड्रेस के तो क्या ही कहने. वी नेक यह मिनी ड्रेस फुल स्लीव्स है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

रेड ब्लॉक हाई हील्स के साथ शमिता ने इसके साथ बालों को खुला रखा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके बाद आती है शमिता की ब्लैक नेट ड्रेस, जिसपर कई रंगों से फूल एम्ब्रॉड्री हो रखी है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मोनोकनी ड्रेस है, पर नीचे तक इसमें नेट लगी है. व्हाइट बैग के साथ शमिता ने इस लुक को कम्प्लीट किया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

शमिता ने एक केप स्टाइल गोल्डन ड्रेस भी पहनी है, जिसके फ्रंट पर लेयर्स आ रखी हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बॉडी फिटेड इस ड्रेस में भी शमिता काफी हॉट और बोल्ड लग रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम