14 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

41 साल की एक्ट्रेस का पति संग रोमांस, कश्मीर में मनाया वैलेंटाइन्स डे 

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने पति संग कश्मीर में वैलेंटाइन्स डे मना रही हैं. ये शादी के बाद उनका पहला वैलेंटाइन्स डे है.

शमा-जेम्स हुए रोमांटिक

शमा सिकंदर इन दिनों अपने पति जेम्स मिलीरन के साथ कश्मीर के गुलमर्ग में समय एन्जॉय कर रही हैं.

मार्च 2022 में शमा और जेम्स ने शादी की थी. पति-पत्नी के रूप में ये दोनों का पहला वैलेंटाइन्स डे है.

इस दिन के सेलिब्रेशन के लिए शमा काफी उत्साहित थीं. उन्होंने कहा था कि ये दिन उनके और उनके पति के लिए बेहद खास होने वाला है.

एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने बताया कि उन्होंने जेम्स के साथ मिलकर दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह पर जाने का फैसला किया था.

एक्ट्रेस का कहना है कि कश्मीर अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए सबसे बेस्ट जगह है. यहां खूबसूरती और शांति है.

शमा ने अपनी और जेम्स की कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्हें स्की करते देखा जा सकता है.

एक वीडियो में शमा बर्फीली वादियों के सामने लाल साड़ी पहने पति जेम्स संग रोमांस कर रही हैं.

शमा सिकंदर और जेम्स का रोमांस फैंस को रिलेशनशिप गोल्स दे रहा है.