बारिश में भीगीं शमा, देखें किलर मूव्स 

Photo/Video Courtesy: Instagram 3 अगस्त, 2022

शमा सिकंदर ने रवीना टंडन के गाने
टिप-टिप बरसा पानी पर डांस कर सुहाने मौसम में गर्मी ला दी है.

शमा का भीगा दिलकश अंदाज देख
फैंस दीवाने हो रहे हैं.

शमा अकसर ही रिवीलिंग आउटफिट
में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती
नजर आती हैं.

शमा इन दिनों थाईलैंड में पति के साथ वेकेशन मना रही हैं.

इससे पहले भी शमा स्विमिंग पूल में मोनोकिनी पहने किलर पोज देती
दिखाई दी थी.

शमा की इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग
है, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें
खूब वायरल हो रही हैं.

शमा ने थाईलैंड से येलो मोनोकिनी में भी बीच पर मस्ती करती तस्वीरें शेयर की थी.

शमा जल्द ही फिल्म ‘टिप्सी’ में नजर आएंगी, जो 8 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More