15 May 2024
क्रेडिट- शमा सिकंदर
बीते 5 सालों में एक्ट्रेस शमा सिकंदर को स्क्रीन से दूर देखा है. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर खुद की फोटोज पोस्ट करती हैं, जिसके जरिए फैन्स को अपडेट देती हैं कि वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
पर इतना काफी नहीं. शमा एक जमाने में टीवी का जाना-माना नाम रहीं. 'ये मेरी लाइफ है', 'बाल वीर' जैसे शोज में ये नजर आईं. फिर साल 2019 में इन्हें फिल्म 'बायपास रोड' में देखा गया.
तबसे, अबतक ये स्क्रीन से दूर हैं. बीच में कुछ एक-दो म्यूजिक वीडियोज किए, लेकिन कुछ खास सक्सेस इन्हें इनसे मिली नहीं. हाल ही में शमा ने अपने कमबैक को लेकर बात की.
शमा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म मेकर्स की टीवी एक्टर्स को लेकर सोच ये है कि वो डेली सोप के लिए बने हैं. मैंने फिल्में भी की हैं, लेकिन किसी को मेरा काम शायद पसंद नहीं आया.
"हम लोगों को बतौर आर्टिस्ट क्यों नहीं देखा जाता है. अगर आपको लगता है कि मैं एक अच्छी परफॉर्मर हूं तो मुझे काम दो.क्यों मुझे काम ऑफर नहीं करते हो."
"लोग मुझे बोलते हैं कि तुम खुद को ओवरएक्स्पोज क्यों नहीं करती हो, स्पॉट क्यों नहीं होती है, क्योंकि यही तो जमाना है. हर रोज दिखने का."
"मैंने देखा है कि जो लोग स्पॉट हो रहे हैं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उसके अच्छे हैं तो मेकर्स उन्हें साइन कर रहे हैं, लेकिन हम पुराने एक्टर्स को कोई नहीं पूछ रहा है."
"कुछ लोग तो ये तक नहीं सोचते साइन करने से पहले कि वो एक्टर उस किरदार को निभाने के लायक है या नहीं. बस उसकी फैन फॉलोइंग देखकर उसको साइन कर लेते हैं."