'बेटे को दिन में पड़ते हैं 40 अटैक', हाल सुनकर चौंके अमिताभ, बेबस मां के निकले आंसू

29 Aug 2024

Credit: Instagram

हर साल की तरह 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. एक बार फिर अमिताभ बच्चन अपनी होस्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे.

KBC में बेटे का दर्द लेकर आई एक मां

वहीं अब KBC का नया प्रोमो सामने आया है, दिल्ली की रहने वाली शालिनी शर्मा बच्चन साहब के सामने अपना दर्द बयां करती दिख रही हैं.

शालिनी एक होममेकर हैं. हॉटसीट पर बैठने के बाद वो महानायक बच्चन साहब से कहती हैं कि 'मैं छोटे बेटे की बात करूं, तो वो 18+ है.'

'उसको हर दिन 30-40 अटैक आते हैं. इस पर बिग बी हैरानी से जताते हुए कहते हैं कि 40 अटैक.'

इतना कहते हुए शालिनी रोने लगती हैं और कहती हैं कि 'उसकी हालत इतनी खराब है कि उसे कब क्या हो जाए हमें नहीं पता.'

इसके बाद स्क्रीन पर उनका बेटा दिखाई देता है और शालिनी खुशी से कहती हैं कि बस यहां मुझे अपने बेटे के लिए जीतना है.

एक मां के चेहरे की खुशी देखकर बिग बी भी मुस्कुराने लगते हैं और इसके बाद वो शालिनी के सामने 14वां प्रश्न रखते हैं, जो कि 50 लाख रुपये के लिए है.

देखना होगा कि वो केबीसी के मंच से 50 लाख रुपये जीतकर जाती हैं या नहीं.