साउथ इंडस्ट्री में काम करके परेशान हुई रणवीर की को स्टार, मैनेजर ने उठाया फायदा

14 जुलाई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस शालिनी पांडे को विजय देवेराकोंडा की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से तगड़ी पॉपुलैरिटी मिली थी. उनके मासूम चेहरे और सॉलिड एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

शालिनी पांडे का शॉकिंग खुलासा 

ऑरिजिनल तेलुगू फिल्म में शालिनी ने वही किरदार निभाया था, जो बाद में हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' में कियारा अडवाणी ने निभाया.

उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. शालिनी ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में लीड रोल किया था. 

हाल ही में शालिनी, आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म महाराज में लीड रोल करती दिखीं. 

पिछले कुछ वक्त में शालिनी ने खुद को ट्रांसफॉर्म किया है. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि शुरुआत में उन्हें बॉडी शेम किया जाता था.

शॉकिंग खुलासा करते हुए शालिनी ने बताया कि जब वो नई थीं और साउथ में काम करने गईं तो उन्हें वहां की भाषा नहीं आती थी

उनके पिछले मैनेजर्स ने उनका फायदा उठाया. शालिनी ने कहा, 'उस समय मेरे मैनेजर्स ने मेरे भोलेपन का फायदा उठाकर मुझसे बहुत कुछ करवा लिया.' 

शालिनी लगातार ये समझने की ही कोशिश कर रही थीं कि लोग उनसे चाहते क्या हैं. 

वो हमेशा से स्पोर्ट्स में अच्छी थीं इसलिए उनकी बॉडी हमेशा एथलेटिक रही है. शालिनी ने बताया, 'मुझे आज भी बॉडी शेम किया जाता है.' 

शालिनी ने पहले बताया था कि उनके पापा उन्हें इंजीनियरिंग कराना चाहते थे, लेकिन वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. इसलिए घर से भागकर मुंबई आ गईं.

उनकी दोस्त उन्हें साथ नहीं रख सकती थीं, इसलिए उन्हें लड़कों के साथ फ्लैट शेयर करना पड़ा. शालिनी ने ये भी बताया था कि आज ये लड़के उनके लिए परिवार जैसे हैं.