डायरेक्टर ने नीचा महसूस कराया, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोली- मैं जैसी हूं वैसी रहूंगी

2 Mar 2025

Credit: Shalini Pandey

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने अपनी पहचान फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से बनाई है. ये साउथ की फिल्म है, जो दर्शकों के बीच काफी मशहूर रही.

शालिनी का फूटा गुस्सा

शालिनी अब हिंदी सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी हिस्सा हैं. हाल ही में इन्हें वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में देखा गया. हाल ही में शालिनी ने बताया कि इंडस्ट्री में शुरुआती दौर उनके लिए काफी मुश्किल रहा.

शालिनी बोलीं- जब मैं शुरू-शुरू में आई थी 'अर्जुन रेड्डी' के बाद तो मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था कि मैं अपने सीन में कुछ भी जोड़ना-घटाना चाहती थी तो डायरेक्टर भरोसा नहीं करता था.

"उन्हें लगता था कि मैं बेवकूफ हूं. वो मेरे मुंह पर कहते थे कि ठीक है, अपना दिमाग मत यूज करो. मुझे बुरा लगता था. मैं सोचती थी कि मेरे पास बहुत चीजें हैं ऑफर करने के लिए."

"मैं सिर्फ सेट पर बबली नेचर या फिर अपना डिंपल दिखाने के लिए नहीं आई हूं. मैं इससे ज्यादा हूं. मेरे पास टैलेंट है जो मैं दिखाना चाहती हूं."

"मुझे बहुत समय लगा ये समझने में. मैं पहले बेवकूफ ही प्ले करती थी, लेकिन बाद में मैं बोलने लगी थी कि मैं वो करूंगी जो मुझे आता है और मैं सीन को बदलूंगी अगर मुझे लगेगा तो."