2 बेटियों के पिता से शालीन की Ex वाइफ ने की सगाई, जल्द शादी करेंगी दलजीत!
दलजीत ने की सगाई
शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन से सगाई कर ली है. इंगेजमेंट के बाद अगले महीने वो शादी भी करने को तैयार हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
शालीन से अलग होने के बाद दलजीत की जिंदगी में निखिल पटेल ने दस्तक दी. निखिल और दलजीत की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली. वहीं अब दोनों शादी कर रहे हैं. दलजीत और निखिल ने 5 जनवरी को नेपाल में सगाई की थी.
एक इंटरव्यू के दौरान दलजीत ने अपनी और निखिल की लव स्टोरी पर बात करते हुए कहा, मैं निखिल से दुबई में मिली थी. मैंने उन्हें अपने बेटे जेडन के बारे में बताया. वहीं निखिल ने अपनी बेटियों का जिक्र किया.
दलजीत की तरह निखिल की भी ये दूसरी शादी है. उनकी दो बेटियां भी हैं. निखिल की बड़ी बेटी 13 साल की है, जिनका नाम आरियाना है. वहीं छोटी बेटी अनिका 8 साल की है.
दलजीत बताती हैं कि निखिल का जन्म लंदन में हुआ था. वो अभी नैरोबी (अफ्रीका) में काम कर रहे हैं. इसलिये शादी के बाद कुछ समय तक दलजीत वहीं रहेंगी. इसके बाद वो पति के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी.
दलजीत और शालीन भनोट की शादी 2009 में हुई थी. शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने जेडन रखा. हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही शालीन और दलजीत के रिश्ते में दरार आ गई.
दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
दलजीत का कहना है कि वो अपने बेटे को पिता से कभी अलग नहीं करेंगी. दलजीत वक्त मिलते ही इंडिया आकर शालीन से जेडन की मुलाकात कराएंगी.