farhan akhtar shibani dandekar
(Source: Instagram) 4 Feb, 2023
aajtak logo

2 बेटियों के पिता से शालीन की Ex वाइफ ने की सगाई, जल्द शादी करेंगी दलजीत! 

Athiya Shetty KL Rahul
farhan akhtar shibani dandekar

दलजीत ने की सगाई

शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन से सगाई कर ली है. इंगेजमेंट के बाद अगले महीने वो शादी भी करने को तैयार हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Ajay Devgan and Nysa Devgan
farhan akhtar shibani dandekar

 शालीन से अलग होने के बाद दलजीत की जिंदगी में निखिल पटेल ने दस्तक दी. निखिल और दलजीत की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली. वहीं अब दोनों शादी कर रहे हैं. दलजीत और निखिल ने 5 जनवरी को नेपाल में सगाई की थी. 

nysa devgan

एक इंटरव्यू के दौरान दलजीत ने अपनी और निखिल की लव स्टोरी पर बात करते हुए कहा, मैं निखिल से दुबई में मिली थी. मैंने उन्हें अपने बेटे जेडन के बारे में बताया. वहीं निखिल ने अपनी बेटियों का जिक्र किया. 

दलजीत की तरह निखिल की भी ये दूसरी शादी है. उनकी दो बेटियां भी हैं. निखिल की बड़ी बेटी 13 साल की है, जिनका नाम आरियाना है. वहीं छोटी बेटी अनिका 8 साल की है.

 दलजीत बताती हैं कि निखिल का जन्म लंदन में हुआ था. वो अभी नैरोबी (अफ्रीका) में काम कर रहे हैं. इसलिये शादी के बाद कुछ समय तक दलजीत वहीं रहेंगी. इसके बाद वो पति के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी.

Arti Singh

दलजीत और शालीन भनोट की शादी 2009 में हुई थी. शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने जेडन रखा. हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही शालीन और दलजीत के रिश्ते में दरार आ गई. 

दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. 

दलजीत का कहना है कि वो अपने बेटे को पिता से कभी अलग नहीं करेंगी. दलजीत वक्त मिलते ही इंडिया आकर शालीन से जेडन की मुलाकात कराएंगी. 

दलजीत कौर और निखिल पटेल को नए सफर की बधाई.