29 Dec 2024
Credit: Social Media
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने ईशा सिंह को एक्स्पोज किया. घरवालों और फैन्स को बताया कि ईशा ने आखिर शिल्पा शिरोडकर से क्या कन्फेस किया था.
ईशा ने एक बातचीत के दौरान शिल्पा को बताया था कि बाहर वो किसी को डेट कर रही हैं और वो उनका बॉयफ्रेंड है. बातों-बातों में सलमान ने ईशा के 'BF' का नाम लिया जो कि था शालीन भनोट.
शालीन का कुछ साल पहले दलजीत कौर से तलाक हुआ था. इनका 1 बेटा है, जिसकी परवरिश दलजीत अकेले कर रही हैं. जो कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था.
ईशा और शालीन की दोस्ती और रिश्ते पर घरवाले बातचीत कर रहे हैं. फैन्स भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं. पूछ रहे हैं कि क्या दोनों सच में साथ हैं.
अब आगे आकर शालीन ने अपने और ईशा के रिश्ते पर रिएक्ट किया है. दरअसल, मुंबई में शालीन स्पॉट हुए. इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या वो और ईशा साथ हैं.
पहले तो शालीन ने सवाल को इग्नोर किया, फिर बार-बार ये बोलने लगे कि भाई, क्या बोल रहे हो. क्या पूछ रहे हो. इतने में बात को घुमाते हुए बोले- मैं छा रहा हूं.
"सलमान भाई ने मेरा नाम लिया है." इतनी देर में शालीन कान के हाथ लगाते हैं और माफी मांगते हुए रिएक्शन देते हैं. फिर एक नन्ही फैन से मिलने चले जाते हैं. कुल मिलाकर शालीन ने सवाल का जवाब देना इग्नोर ही किया है.