5BHK का मालिक बना एक्टर, कभी किराए के घर में रहा, 'सपनों का महल' देख हैरान हुईं फराह

22 July 2025

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह खान अपने लेटेस्ट कुकिंग व्लॉग के लिए टीवी के पॉपुलर एक्टर शालीन भनोट के घर गईं. फराह उनकी जर्नी देख दंग रह गईं.

फराह ने की शालीन की तारीफ

Photo: Instagram @farahkhankunder

शालीन और फराह एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं. फराह ने शालीन की जर्नी पर बात की. एक्टर की जमकर तारीफ की.

Photo: Instagram @shalinbhanot

फराह ने कहा- तुम हमेशा से एंटरटेनिंग रहे हो. पहले भी तुम ऐसे ही थे. तु्म्हारी प्रेजेंस फुल ऑफ लाइफ रही है. तुमने काफी कुछ हासिल कर लिया है.

Photo: Instagram @shalinbhanot

फराह एक्टर का लग्जूरियस घर देखकर दंग रह गई थीं. उन्होंने कहा- तू जब नच बलिए में था तो कितने फ्लैट्स थे... नहीं थे ना...

Photo: Instagram @farahkhankunder

मुझे याद है तू रेंट पर रहता था. वाह क्या बात है कितना बड़ा घर है आज तेरे पास 5 BHK...मुझे तुम पर गर्व है. देखो मेहनत की कमाई.

Photo: Instagram @shalinbhanot

शालीन की बात करें तो, वो टीवी के नामी एक्टर हैं. उन्होंने रोडीज 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर कई ऐड्स, सीरियल्स में दिखे.

Photo: Instagram @shalinbhanot

शालीन ने नच बलिए 4, बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी 14 में पार्टिसिपेट किया था. उन्होंने शो नागिन, दिल मिल गए, ये है आशिकी, सात फेरे में काम किया है.

Photo: Instagram @shalinbhanot

एक्टर ने वेब शो इंस्पेक्टर अविनाश के अलावा मूवी मेट्रो... इन दिनों, प्यारे मोहन और लव के फंडे में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

Photo: Instagram @shalinbhanot

शालीन अपनी पर्सलन लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. उनकी शादी दलजीत कौर से हुई थी. लेकिन बुरे नोट पर उनका तलाक हुआ. उनका एक बेटा है.

Photo: Instagram @shalinbhanot