(Source: Instagram)
9 Feb, 2023
2 बच्चों के पिता से दूसरी शादी करेगी 40 साल की एक्ट्रेस, बिग बॉस में है पहला पति
दलजीत कौर करेंगी दूसरी शादी
टीवी एक्ट्रेस और शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
दलजीत की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है, जिसके साथ वो फिर से अपना घर बसाना चाहती हैं.
दलजीत ने हाल ही में अपने मंगेतर निखिल पटेल संग अपनी सगाई का ऐलान किया था.
सगाई के बाद अब दलजीत को उनके फिऑन्से के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
मंगेतर निखिल पटेल संग दलजीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ब्लैक टॉप और डेनिम शॉर्ट स्कर्ट में दलजीत खूबसूरत लग रही है. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है.
दलजीत और उनके फिऑन्से निखिल पटेल दोनों की ये दूसरी शादी होगी. निखिल की दो बेटियां भी हैं.
वहीं, दलजीत का भी एक बेटा है, जिसका नाम जेडन है. दलजीत शादी के बाद अपने बेटे के साथ केन्या में ही शिफ्ट हो जाएंगी.
40 साल की दलजीत को दूसरी बार दुल्हन बनता देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें
23 साल की एक्ट्रेस के फैन हैं विराट कोहली? फोटो लाइक कर हुए ट्रोल, देनी पड़ी सफाई
21 दिन में कम किया 15 किलो, एक्टर को हुआ पछतावा, बोला- कभी ये गलती...
कौन हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, जिनका ब्रिटिश राजघराने से है ताल्लुक?
सेट पर नहीं मिला ऑमलेट, बिपाशा ने 3 घंटे रोकी शूटिंग, मीका बोले- नौकर समझते हैं