16 March, 2023 PC: Instagram

शादी से पहले 40 साल की एक्ट्रेस ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस, गर्ल गैंग संग किया डांस, दूसरी बार बनेगी दुल्हन

बैचलरेट पार्टी में दलजीत का धमाल

इंतजार खत्म हुआ! टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

40 साल की दलजीत ने शादी से पहले अपनी गर्ल गैंग संग बैचलरेट पार्टी एन्जॉय की. 

 बैचलरेट पार्टी में दलजीत ब्लैक डीप नेक बैकलेस शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग लुक में दिखाई दीं. 

लाइट मेकअप और ओपन हेयर में होने वाली दुल्हन दलजीत सुपर स्टनिंग लग रही हैं. 

दलजीत ने  बैचलरेट पार्टी में गर्ल गैंग संग जमकर डांस किया. उन्होंने केक भी कट किया. 

दलजीत कौर 40 साल की उम्र में दूसरी बार शादी रचा रही हैं. पहली शादी उनकी शालीन भनोट से हुई थी.

लेकिन शालीन संग दलजीत की शादी चल नहीं पाई थी. दोनों का तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है. 

अब दलजीत बॉयफ्रेंड निखिल पटेल की दुल्हन बनने जा रही हैं. निखिल पहले से दो बेटियों के पिता हैं. 

40 साल की दलजीत को दुल्हन बनता देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.