शालीन को मारा 200 ब‍िच्छुओं ने डंक! हालत हुई खराब, खतरों से खेलना पड़ा भारी

12 Jun 2024

Credit: Instagram

दर्शक रोहित शेट्टी के फेमस शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. शो जल्द ही टीवी पर ऑन एयर होगा.

घायल हुए शालीन

इस वक्त कंटेस्टेंट इसकी शूटिंग में बिजी है, जो रोमानिया में चल रही है. शो को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं.

वहीं अब खबर है कि शालीन भनोट घायल हो गए हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर 'खतरों के खिलाड़ी' के सेट से वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में शालीन का चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है. शो की टीम के डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट करते दिख रहे हैं.

शालीन वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं कि 'आप लोगों के लिए कुछ भी.' एक्टर के रिएक्शन से पता चल रहा है कि वो ठीक नहीं हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एक स्टंट करते समय शालीन भनोट को 200 से अधिक बिच्छुओं ने काट लिया था. ये जानने के बाद फैन्स एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

हाल ही खबर आई थी कि रोहित शेट्टी, शालीन के जज्बे से काफी इंप्रेस हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि एक्टर में उन्हें विनर क्वालिटी नजर आती है.