24 September 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

कहां हैं महाभारत के शकुनी मामा? बदल गए इतने

टीवी के पॉपुलर एतिहासिक शो 'महाभारत' में दुर्योधन के मामा शकुनी को अपनी चतुर और चालाक बुद्धि के लिए जाना गया. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

शकुनी को 'महाभारत युद्ध' का जिम्मेदार भी माना गया. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अपने भांजे दुर्योधन के मन में पांडवों के खिलाफ ऐसी नफरत के बीज बोए कि पूरे कुल का सर्वनाश हो गया.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस किरदार को सरबजीत गूफी पेंटल ने निभाया था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

यह पेशे से एक्टर और निर्देशक रहे हैं. यह कॉमेडियन पेंटल के बड़े भाई हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

80 के दशक से यह एक्टिंग फील्ड में हैं. 'महाभारत' में शकुनी मामा के रूप में इन्हें पहचान मिली थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस किरदार को निभाने के लिए गूफी पेंटल ने बहुत मेहनत की थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

पहले और अब के गूफी पेंटल काफी बदल गए हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक नजर आता है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

आजकल गूफी पेंटल स्टार भारत के शो 'राधाकृष्ण' में 'विश्वकर्मा' का रोल करते नजर आ रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम