शक्ति मोहन ने दोस्तों संग नदी में की मस्ती
कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के डांस के जलवे तो खूब देखे होंगे लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज भी कम नहीं है.
शक्ति मोहन ने हाल ही में अपने फ्रेंड्स के साथ जंगल के बीच नदी किनारे क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया.
शक्ति मोहन ने ब्लैक बिकिनी पहन नदी में नहाते अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं.
शक्ति मोहन की दोस्त ने ब्लू मोनोकिनी में उनके साथ फनी पोज दिए हैं.
शक्ति ने अपने इस मस्ती टाइम में भी अपने लुक का ध्यान रखा है.
उन्होंने लॉन्ग हूप्स और सनग्लासेज पहनकर पानी में तैरते हुए पोज दिया है.
शक्ति की ये तस्वीरें बड़ी ही खूबसूरत हैं, लेकिन ये कहां की हैं, उन्होंने नहीं बताया.
शक्ति की फोटोज पर उनकी बहन मुक्ति मोहन ने भी कमेंट किया और उन्हें 'जलसुंदरी' बताया.
वहीं, एक यूजर ने शक्ति को कॉम्प्लीमेंट देते हुए 'आफत' बताया तो एक ने उन्हें 'अप्सरा' कहा.
शक्ति मोहन डांस इंडिया डांस सीजन 2 की विनर थीं. इस शो के बाद उन्होंने कई डांस रियिलटी शोज में हिस्सा लिया.
उन्होंने नचले वे विद सरोज खान, डांस इंडिया डांस सीजन 3, इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार, डांस प्लस में हिस्सा लिया है.
वह कई शोज में गेस्ट, होस्ट और मेंटर रह चुकी हैं. पिछले साल वह जी के शो डांस विद मी में होस्ट के तौर पर देखी गई थीं.
इसके बाद वह डांस दीवाने 3 में गेस्ट बनकर आईं. अब वह डांस प्लस 6 में अपनी टीम की कैप्टन हैं.
शक्ति ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी का कमाल दिखाया है. उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर की शमशेरा है.
उन्होंने तीस मार खान, राउडी राठौर, सुकून, धूम 3, कांची, सम्राट एंड कंपनी, पद्मावत, नवाबजादे में एक्टर्स को डांस सिखाया है.