01st December  By: Siddharth Rai

शक्ति मोहन ने दोस्तों संग नदी में की मस्ती 

कोर‍ियोग्राफर शक्त‍ि मोहन के डांस के जलवे तो खूब देखे होंगे लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज भी कम नहीं है. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्त‍ि मोहन ने हाल ही में अपने फ्रेंड्स के साथ जंगल के बीच नदी किनारे क्वॉल‍िटी टाइम स्पेंड किया. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्त‍ि मोहन ने ब्लैक बिकिनी पहन नदी में नहाते अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्ति मोहन की दोस्त ने ब्लू मोनोक‍िनी में उनके साथ फनी पोज दिए हैं. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्त‍ि ने अपने इस मस्ती टाइम में भी अपने लुक का ध्यान रखा है. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

उन्होंने लॉन्ग हूप्स और सनग्लासेज पहनकर पानी में तैरते हुए पोज दिया है. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्त‍ि की ये तस्वीरें बड़ी ही खूबसूरत हैं, लेक‍िन ये कहां की हैं, उन्होंने नहीं बताया.

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्ति की फोटोज पर उनकी बहन मुक्त‍ि मोहन ने भी कमेंट किया और उन्हें 'जलसुंदरी' बताया. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

वहीं, एक यूजर ने शक्ति को कॉम्प्लीमेंट देते हुए 'आफत' बताया तो एक ने उन्हें 'अप्सरा' कहा. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्त‍ि मोहन डांस इंड‍िया डांस सीजन 2 की विनर थीं. इस शो के बाद उन्होंने कई डांस रियिलटी शोज में हिस्सा लिया. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

उन्होंने नचले वे विद सरोज खान, डांस इंड‍िया डांस सीजन 3, इंड‍ियाज डांस‍िंग सुपरस्टार, डांस प्लस में हिस्सा लिया है. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

वह कई शोज में गेस्ट, होस्ट और मेंटर रह चुकी हैं. पिछले साल वह जी के शो डांस विद मी में होस्ट के तौर पर देखी गई थीं. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

इसके बाद वह डांस दीवाने 3 में गेस्ट बनकर आईं. अब वह डांस प्लस 6 में अपनी टीम की कैप्टन हैं. 

Pic Credit: mohanshakti instagram

शक्त‍ि ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कोर‍ियोग्राफी का कमाल दिखाया है. उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर की शमशेरा है.

Pic Credit: mohanshakti instagram

उन्होंने तीस मार खान, राउडी राठौर, सुकून, धूम 3, कांची, सम्राट एंड कंपनी, पद्मावत, नवाबजादे में एक्टर्स को डांस सिखाया है. 

Pic Credit: mohanshakti instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More