IAS बनना था सपना, शक्ति मोहन ने यूं बनाई पहचान
मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शक्ति मोहन आज यानी 12 अक्टूबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं.
शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर, 1985 को दिल्ली में हुआ था.
एक्ट्रेस कई सारी बॉलीवुड मूवीज में आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं.
कभी IAS बनने का सपना देखने वाली शक्ति को बचपन से ही डांस का शौक था.
शक्ति अब सिर्फ एक डांसर ही नहीं बल्कि यूथ के लिए एक बड़ी इन्फ्लुएंसर और इंस्पिरेशन भी हैं.
शक्ति मोहन डांस इंडिया डांस सीजन 2 की विनर रह चुकी हैं.
वे दिल दोस्ती डांस में एक्टिंग करती भी नजर आईं. इसके अलावा, वे झलक दिखला जा में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं.
कई रियलिटी शोज में शक्ति मेंटर और जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.
वे तीस मार खां, राउडी राठौड़ और कांची जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स परफॉर्म कर चुकी हैं. इसके अलावा वे पद्मावत और शमशेरा फिल्म की कोरियोग्राफर भी हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो शक्ति मोहन प्योर वेजिटेरियन हैं. उनकी फेवरेट डिश Risotto है.
शक्ति को चॉकलेट्स खाना बहुत पसंद हैं.
फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस अपने आप को हाएड्रेटेड रखने के लिए Guava juice पीती हैं.