15 जनवरी 2025
फोटो ऑरस: इंस्टाग्राम
शक्ति कपूर बॉलीवुड के जाने-माने विलेन रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया रोल निभाए हैं. हालांकि एक्टर की पर्सनल लाइफ हमेशा लाइमलाइट से दूर रही है.
शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की थी. दोनों की शादी को 43 साल हो गए हैं. अब अपने इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि कैसे उन्होंने शादी के लिए शिवांगी से भीख मांगी थी.
यूट्यूब चैनल टाइमआउट विद अंकित संग बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा, 'मैं उनसे मिला. वो चाइल्ड आर्टिस्ट थीं और मैं फिल्म में एक उम्रदराज शख्स का किरदार निभा रहा था.'
'वो उम्र में मुझसे 12 साल छोटी हैं. हम मिले, हमें प्यार हुआ और मैंने सोचा- मुझे इतनी घरेलू और सुंदर लड़की कहां मिलेगी? एक दिन मैंने उसे कहा कि मेरा काम डिस्टर्ब हो रहा है और मुझे फोकस करना है. वो गुस्सा हो गई.'
शिवांगी को प्रपोज करने का किस्सा सुनाते हुए शक्ति ने कहा, 'मैं उसके पास गया और उससे भीख मांगी. मैंने माफी मांगी और उससे कहा कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं.'
'मैंने उससे ये भी कहा कि मैं चाहता हूं वो हाउसवाइफ बने. हमने कोर्ट मैरिज की थी. उसके बाद सबने हमें अपना लिया. उसने अपना सिंगिंग करियर और सबकुछ मेरे लिए छोड़ दिया.'
शक्ति कपूर ने आगे कहा, 'मैं आज तक उसके आगे हाथ जोड़ता हूं और इसके लिए उसका शुक्रिया अदा करता हूं.' शक्ति और शिवांगी के दो बच्चे हैं- एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर सिद्धांत कपूर.