गुपचुप की सगाई, अब दूल्हा बनेगा 'शाका लाका बूम-बूम' एक्टर, बताया कब है शादी?

26 Aug

Credit: Social Media

पॉपुलर टीवी शो शाका लाका बूम-बूम में संजू का किरदार प्ले करके एक्टर किंशुक वैद्य को खास पहचान मिली थी.

एक्टर ने बताए वेडिंग प्लान्स

किंशुक ने हाल ही में सगाई की तस्वीरें शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया था. एक्टर अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

शादी से पहले किंशुक ने अपनी सगाई और वेडिंग प्लान्स पर बात की है. किंशुक ने बताया कि उन्होंने इतनी खामोशी से सगाई क्यों की.

ईटाइम्स संग बातचीत में एक्टर ने कहा- सगाई इंटीमेट तरीके से हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. 

दीक्षा और मैं दोनों ही अपने काम में बिजी हैं. हम सगाई से एक दिन पहले ही मुंबई पहुंचे थे और फंक्शन के कुछ घंटों बाद ही वहां से निकल गए थे. अगर हम सगाई में ज्यादा लोगों को इनवाइट करते तो फिर उनपर ध्यान नहीं दे पाते.

वहीं, वेडिंग प्लान्स पर बात करते हुए किंशुक ने कहा- शादी सगाई की तरह इंटीमेट नहीं होगी. हम जल्द ही कुछ प्लान कर रहे हैं और सभी को उस बारे में जानकारी भी देंगे.

हम इसी साल शादी करने वाले हैं. आखिर इंतजार क्यों ही करें? किंशुक ने आगे बताया कि उनकी होने वाली दुल्हनिया दीक्षा से कब और कैसे पहली मुलाकात हुई थी?

एक्टर बोले- दीक्षा और मैं काम के सिलसिले में 2015 में मिले थे. तब हमारी दोस्ती हो गई थी. समय के साथ हमें एहसास हुआ कि हमारी अंडरस्टैंडिंग और जिंदगी को देखने का नजरिया एक जैसा ही है.

तब हमने अपनी दोस्ती को शादी के रिश्ते में बदलने का फैसला किया. एक महीने पहले ही हमने सगाई की तारीख फाइनल की थी.

अगर मैं किसी धुविधा में फंस जाता हूं तो वो मेरी चीजों को सुलझाती हैं. मुझे चीजों के बारे में क्लैरिटी देती हैं. 

फैंस को अब दोनों की शादी का इंतजार है. देखना दिलचस्प होगा कि किंशुक और दीक्षा कब सात फेरे लेकर दो से एक होते हैं. किंशुक की मंगेतर एक फेमस कोरियोग्राफर हैं.