21 Nov 2024
Credit: Kinshuk Vaidya
टीवी के पॉपलुर सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का रोल अदा कर घर-घर में फेमस हुए किंशुक वैद्य शादी करने जा रहे हैं.
मंगेतर दीक्षा नागपाल संग सात फेरे लेंगे. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इंडस्ट्री के दोस्त और करीबी लोग, मुंबई के अलीबाग पहुंच चुके हैं.
33 साल के किंशुक ने अगस्त के महीने में दीक्षा संग सगाई कर हर किसी को शॉक्ड कर दिया था. अब ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
एक्टर रोहित चंदेल ने सोशल मीडिया पर वेडिंग वेन्यू की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें किंशुक और दीक्षा का नाम लिखा नजर आ रहा है.
किंशुक के फैन्स कपल को शादी के बंधन में बंधते देख काफी एक्साइटेड हैं. बात करें दीक्षा की तो ये पेशे से कोरियोग्राफर हैं. दोनों साथ में काफी समय से हैं.
टीवी हो या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म, कई बड़ी फिल्मों के लिए ये कोरियोग्राफी कर चुकी हैं. इंडस्ट्री में इनका काफी नाम है.
दीक्षा ने हाल ही में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कोरियोग्राफी की. माधुरी और विद्या को 'मेरे डोलना' के लिए स्टेप्स सिखाए हैं.