15 February 2022

अब ऐसे दिखते हैं शाकालाका बूम-बूम के ये किरदार

Pic credit: ihansika


90's के बच्चों का सबसे पसंदीदा शो शाकालाका बूम-बूम हुआ करता था.

Pic credit: jenniferwinget1

उस वक्त सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले बच्चे अब बड़े हो गए हैं.

Pic credit: kinshukvaidya54

सीरियल के लीड किरदार और सबके पंसदीदा संजू यानी किंशुक वैद्य इस सीरियल के बाद कहीं और नजर नहीं आए.

Pic credit: kinshukvaidya54

सीरियल की करुणा यानी हंसिका मोटवानी हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्मों में बतौर अभिनेत्री सक्रिय हैं.

Pic credit: ihansika

सीरियल के कॉमेडी कैरेक्टर माने जाने वाले टीटो यानी मधुर मित्तल स्लमडॉग मिलेनियर, वन टू का फोर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Pic credit: aajtak

संजना का किरदार निभाने वाली रीमा वोहरा ने आगे भी सीरियल्स में काम करना जारी रखा. वह ना आना इस देश लाडो जैसे हिट सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: aajtak

संजू के दोस्त झुमरू का किरदार आदित्य कपाड़िया ने निभाया था.

Pic credit: aadityakapadia

इसके बाद आदित्य एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, अदालत, बड़े अच्छे लगते हैं और सूर्यपुत्र कर्ण  जैसे सीरियल्स में दिखाई दे चुके हैं.

Pic credit: aadityakapadia

संजू और दोस्तों की पिया दीदी यानी जेनिफर विंगेट ने कसौटी जिंदगी की, दिल मिल गए और सरस्वतीचंद्र जैसे हिट सीरियलों में लीड रोल किया है.

Pic credit: jenniferwinget1

सीरिलय में करण का रोल निभाने वाले रोमित राज का शाकालाका बूम-बूम  पहला साीरियल था.

Pic credit: romitrajprasher

 इसके बाद उन्होंने हातिम, बेटियां, मायका जैसे नामी सीरियलों में काम किया.

Pic credit: romitrajprasher
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More