पापा बने 'शाकालाका बूम-बूम' के 'झुमरू', पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, Photo

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'शाकालाका बूम-बूम' के 'झुमरू' के घर नन्हा मेहमान आ चुका है. 

तन्वी ने दिया बेटे को जन्म

एक्टर आदित्य कपाड़िया पापा बन चुके हैं. 38 साल की पत्नी और एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर ने बेटे को जन्म दिया है. 

तन्वी और आदित्य ने सोशल मीडिया पर बेबी बॉय की फोटो शेयर की है. 

फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि बेटे को उन्होंने 19 जून 2023 में जन्म दिया है. 

फैन्स दोनों को मम्मी-पापा बनने की बधाइयां दे रहे हैं. एक्ट्रेस की बेस्टफ्रेंड इशिता ने उन्हें स्पेशल विशेज दी हैं. 

बता दें कि आदित्य और तन्वी की उम्र में दो साल का अंतर है. तन्वी 38 की हैं तो वहीं आदित्य 36 साल के हैं. 

आदित्य और तन्वी ने साल 2013 में सगाई की थी. पर सात साल तक दोनों पहले लिवइन में रहे. इसके बाद शादी रचाई. 

साल 2021 में दोनों ने सिंपल कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें परिवार के लोग शामिल रहे थे. 

आदित्य ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और तन्वी, साथ रहकर एक-दूसरे के प्रति कम्पैटिबिलिटी देखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने लिवइन में रहने का फैसला लिया था.