05 जनवरी 2023

32 साल का हो गया 'शाका लाका बूम बूम' में दिखा ये बच्चा, आपने पहचाना?

पॉपुलर शो 'शाका लाका बूम बूम' का क्यूट संजू याद है? ये रोल किंशुक वैद्य ने प्ले किया था.

Pic Credit: urf7i/instagram

 किंशुक वैद्य अब बड़े हो गए हैं. उनकी उम्र 32 साल की हो गई है.

Pic Credit: urf7i/instagram

किंशुक को जिसने भी 'शाका लाका बूम बूम' में देखा होगा, वो अब एक्टर को पहचान नहीं पाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बीते सालों में किंशुक का लुक काफी बदल गया है. क्यूट दिखने वाला ये एक्टर अब स्मार्ट हो गया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिटनेस फ्रीक किंशुक की लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी चौंक जाएंगे. उनका लुक काफी बदल गया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

किंशुक को पहचानने में एक बार को आप गच्चा खा जाएं. उनके किलर लुक्स पर लड़कियां मिटती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

किंशुक अभी भी फिल्मों और शोज में नजर आते हैं. वे इंस्टा पर सुपर एक्टिव हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

किशुंक की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. वे इन दिनों शो 'वो तो है अलबेला' में नजर आ रहे हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram