5 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

पापा बनने वाले हैं 'शाकालाका बूम बूम' के 'झुमरू', एक्टर की पत्नी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

आदित्य बनने वाले हैं पिता

90 के पॉपुलर एक्टर आदित्य कपाड़िया तो आपको याद ही होंगे? नहीं तो हम आपको याद दिला देते हैं.

'शाकालाका बूम बूम' में 'झुमरू' का किरदार निभाने वाले आदित्य आजकल सुर्खियों में आ गए हैं. 

दरअसल, एक्टर 36 साल के हैं और जल्द ही पिता बनने वाले हैं. 

सोशल मीडिया पर आदित्य, पत्नी की कई फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं, जिनमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. 

हाल ही में आदित्य, पत्नी तन्वी संग फोटोशूट करवाकर मुंबई वापस लौटे हैं. 

बता दें कि आदित्य ने तन्वी से साल 2013 में सगाई की थी. दोनों सात साल तक लिवइन में रहे.

इसके बाद दोनों ने साल फरवरी 2021 में सिंपल कोर्ट मैरिज की थी. 

आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों एक साथ रहकर कम्पेटिबिलिटी देखना चाहते थे, जिसमें ये सक्सेसफुल रहे. 

आदित्य की तन्वी से पहली बार मुलाकात 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' के सेट पर हुई थी.