तारक मेहता... प्रोड्यूसर के खिलाफ केस जीते शैलेश लोढ़ा, मिलेंगे 1 करोड़

5 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का रोल निभा चुके एक्टर शैलेश लोढ़ा सुर्खियों में आ गए हैं.

शैलेश ने जीता केस

14 सालों तक शो में काम करने के बाद शैलेश ने इसे अलविदा कह दिया था. उन्होंने खुलकर शो छोड़ने के कारण का खुलासा नहीं किया. हालांकि बाद में प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जरूर दर्ज करवाया था.

शैलेश लोढ़ा का असित मोदी पर आरोप था कि उन्होंने एक्टर को उनकी बकाया फीस नहीं दी है. इसके लिए शैलेश ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से मदद मांगी थी.

शैलेश लोढ़ा इस केस को जीत गए हैं. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक्टर को प्रोड्यूसर असित मोदी से 1 करोड़ रुपये की धनराशि मिलने वाली है.

इस खबर पर एक्टर ने अपना रिएक्शन भी दिया है. वेबसाइट संग बातचीत में उन्होंने कहा कि वो इस फैसले से खुश हैं. साथ ही शैलेश बोले, 'ये लड़ाई पैसों की नहीं थी. ये न्याय और आत्मसम्मान को लेकर थी.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैंने कोई जंग जीत ली हो और मैं खुश हूं कि सत्य की विजय हुई.'

शैलेश लोढ़ा ने कभी खुलकर नहीं बताया कि उनके और असित के बीच क्या हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ा. लेकिन उन्होंने इसका हिंट जरूर दिया था.

उन्होंने कहा था, 'वो चाहते थे कि अपने बचे हुए पैसे लेने के लिए मैं कुछ पेपर्स पर साइन करूं. उनकी कुछ शर्तें थीं कि आप मीडिया से बात नहीं कर सकते और कुछ. मैं उनके सामने नहीं झुका. अपने ही पैसे लेने के लिए मैं क्यों पेपर पर साइन करूं?'

शैलेश ने ये भी बताया था कि कैसे तारक मेहता शो के एक एक्टर्स को तीन सालों की फीस नहीं दी गई थी. लेकिन उनके असित मोदी के खिलाफ केस करने के बाद उस एक्टर का सारा पैसा उसे दे दिया गया था.