शोबिज से दूर 'तारक मेहता', सलमान के शो में मारेंगे एंट्री? फैन्स के बीच मची हलचल

7 August 2025

Photo: Instagram @iamshaileshlodha

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. 24 अगस्त को सलमान खान शो का आगाज करते नजर आएंगे. 

शैलेश होंगे BB19 का हिस्सा?

Photo: Instagram @iamshaileshlodha

पिछले काफी दिनों से शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि, अबतक किसी ने भी कन्फर्म नहीं किया है कि वो शो कर रहे हैं या नहीं.

Photo: Instagram @iamshaileshlodha

Screen की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के शो में शैलेश लोढ़ा उर्फ 'तारक मेहता' नजर आ सकते हैं. 'बिग बॉस 19' की कास्टिंग अभी हो रही है. 

Photo: Instagram @iamshaileshlodha

कहा जा रहा है कि इस बार शो साढ़े 5 महीने के करीब चलेगा. इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स नहीं, बल्कि कॉन्टेंट क्रिएटर्स आने वाले हैं. 

Photo: Instagram @iamshaileshlodha

बज है कि शैलेश लोढ़ा के अलावा 'तारक मेहता' शो से गुरुचरण सिंह भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, पायल धारे को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. 

Photo: Instagram @iamshaileshlodha

करीब 15 कंटेस्टेंट्स की शो में जबरदस्त एंट्री होगी. अभी तक जिनके नाम सामने आ रहे हैं, उनमें फैजल शेख, जन्नत जुबैर, द रिबेल किड अपूर्वा और पूरब झा हैं.

Photo: Instagram @iamshaileshlodha

हालांकि, दिव्यांका त्रिपाठी का भी नाम इस शो में जाने को लेकर सामने आ रहा था, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया है कि वो इसका हिस्सा नहीं हैं. 

Photo: Instagram @iamshaileshlodha