11 March, 2023 Photos: Instagram

'तारक मेहता' फेम शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर कसा तंज? बोले- अब जंग होगी

शैलेश लोढ़ा का नया पोस्ट

शैलेश लोढ़ा पिछले साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को बाय बोल चुके हैं, लेकिन आज भी इस सीरियल की वजह से वो चर्चा में रहते हैं. 

कभी इंटरव्यू, तो कभी सोशल मीडिया पर शैलेश लोढ़ा किसी ना किसी तरह शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर तंज कसते रहते हैं. 

इस बार शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने बिना नाम लिए असित मोदी को चेतावनी दी है. 

शैलेश लोढ़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग, कई आंधियों पर भारी है. वसीम साहब का ये शेर बिलकुल मुफीद है, क्यों कि "अब जंग तो होगी".

शैलेश लोढ़ा का शेर पढ़ने के बाद कई यूजर्स असित मोदी का नाम लिख कर उस पर लाफ्टर इमोजी शेयर कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि साफ-साफ नाम क्यों नहीं लेते. 

कुछ यूजर्स शैलेश लोढ़ा की पोस्ट पर असित मोदी को टैग भी कर रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा को बकाया पेमेंट नहीं मिली. 

इस खबर पर रिएक्ट करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कहा था कि शो छोड़ने के बाद जब तक कोई ऑफिशियल पेपर्स पूरे नहीं करता है, उसका पेमेंट नहीं क्लीयर होगा. 

अब तक जितने भी एक्टर शो छोड़ कर गए सभी का पेमेंट क्लीयर कर दिया गया है. अगर किसी का बाकी है, तो उसकी कोई वजह होगी. 

वहीं अब शैलेश लोढ़ा का लेटेस्ट पोस्ट किसके लिए है, ये तो वक्त आने पर पता चलेगा. फिलहाल असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच जुबानी जंग जारी है.