7 April, 2023 Photos: Instagram

शाहरुख ने पहनी आर्यन की टी-शर्ट, कोहली संग मैदान पर किया 'झूमे जो पठान'

किंग खान ने किया डांस

IPL 2023 में गुरुवार को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली जीत हासिल की. KKR ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को हराया. 

दोनों टीमों के बीच शानदार मैच देखने को मिला. लेकिन लाइमलाइट शाहरुख खान लूटकर ले गए.

किंग खान ये मैच अपनी बेटी सुहाना के साथ देखने पहुंचे थे. उन्होंने वहां खूब मस्ती की.

एक्टर के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वे विराट कोहली को 'झूमे जो पठान' गाने का हुक स्टेप सिखाते दिखे.

विराट के साथ उनकी चिटचैट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों का बॉन्ड खूब पसंद किया जा रहा है. 

किंग खान ने विराट कोहली को गले से भी लगाया. दोनों की ऐसी मस्ती शायद ही इससे पहले देखी गई होगी.

शाहरुख खान ने पवेलियन से अपने फैंस का अभिवादन किया. उन्हें kisses भेजीं. स्टैंड पर खड़े होकर 'झूमे जो पठान' पर डांस किया.

किंग खान एक और वजह से चर्चा में हैं. जिस ब्लैक हुडी को पहनकर वे मैच देखने पहुंचे थे. वो उनके बेटे आर्यन की थी.

आर्यन भी पिछले दिनों एक इवेंट में सेम हुडी में देखे गए थे. पिता-बेटे को सेम हुडी में देखकर फैंस उनके बॉन्ड से इंप्रेस हो गए हैं.