जब लेबर रूम में चिल्ला रही थीं गौरी, पत्नी की डिलीवरी देख रहे थे SRK, बोले- वो डरावना...

26 oct 2023

Credit: Instagram

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों के 3 बच्चे हैं. दो बेटे आर्यन, अबराम और एक बेटी सुहाना खान. 

पावर कपल हैं शाहरुख-गौरी

तीनों बच्चों संग शाहरुख और गौरी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान ने एक बार गौरी की पहली डिलीवरी का एक्सपीरियंस फैंस संग भी शेयर किया था.

दरअसल, गौरी खान ने 12 नवंबर 1997 को बेटे आर्यन को जन्म दिया था. सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में कपल ने पहली प्रेग्नेंसी के बारे में बात की थी. शाहरुख ने कहा था गौरी जब पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं, तब उन्होंने उनका खास ख्याल रखा था. 

शाहरुख ने कहा था- मुझे नहीं पता था कि लेबर पेन के वक्त एक महिला कैसे रिएक्ट करती है. मैंने सुना था कि  पति को पत्नी के साथ सांस लेनी पड़ती है.

लेकिन गौरी ठीक से सांस नहीं ले पा रही थीं. हां, वो अजीब तरीके से चिल्ला रही थीं. फिल्मों में जैसा दिखाते हैं, वैसा बिल्कुल नहीं था.

शाहरुख की बात पर गौरी ने कहा था कि उन्हें ज्यादा लेबर पेन नहीं हुआ था, क्योंकि आर्यन का जन्म सिजेरियन यानी ऑपरेशन से हुआ था.

शाहरुख ने कहा था कि उन्होंने फिल्मों में देखा है लेबर पेन के समय महिलाएं हल्के-हल्के सांसें लेती हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि सिजेरियन के समय क्या होता है. 

बेटे आर्यन की डिलीवरी के समय को याद करते हुए गौरी खान ने कहा कि शाहरुख पूरी तरह से उस प्रोसेस में खो चुके थे, वो तस्वीरें क्लिक कर रहे थे.

 शाहरुख ने ये भी बताया था कि वो मास्क पहनकर ऑपरेशन थिएटर में गए थे और उन्होंने वहां जो कुछ भी देखा वो बिल्कुल भी डरावना नहीं था. उन्होंने उस मोमेंट को काफी एन्जॉय किया था.

शाहरुख ने बताया कि डिलीवरी के समय आर्यन का सिर सबसे पहले बाहर निकाला गया था, उस वक्त वो ग्रे कलर का था. आर्यन ने बाहर आने से पहले ही रोना शुरू कर दिया था. उनके रोने पर पूरे ऑपरेशन थिएटर में सेलिब्रेशन का माहौल था. 

जब डॉक्टर्स ने कहा कि बेटा हुआ है, तो सभी बेहद खुश थे. लेकिन बेटे को देखने से पहले शाहरुख ने गौरी को देखा था कि गौरी ठीक हैं या नहीं.