कोरोनाकाल से ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान ने पठान से गर्दा उड़ा दिया था. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान ने ऐसा धमाका किया, जिसकी गूंज अभी भी लोगों को याद है.
ये फिल्में लेकर आ रहे शाहरुख!
2023 के साथ 2024 में भी शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. SRK फैंस के लिए कई बड़ी फिल्मों की सौगात लेकर आ रहे हैं.
शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में किंग खान का डबल रोल है. वो कई अलग अवतार में दिखने वाले हैं.
जवान का गाना और प्रीव्यू आ चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सुपर हाई हो चुकी है. जवान की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से चल रही है.
जवान के बाद शाहरुख खान डंकी के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाले हैं. शाहरुख की ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है. डंकी में तापसी पन्नू किंग खान संग रोमांस करती दिखेंगी.
शाहरुख खान जल्द ही सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म टाइगर-3 से भी फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. फिल्म में शाहरुख का कैमियो होगा.
सिल्वर स्क्रीन पर टाइगर और पठान को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. टाइगर 3 इसी साल दिवाली पर धमाका करेगी. टेक्नीकली इस साल ये शाहरुख की तीसरी फिल्म होगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन 17 साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं. हालांकि, अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही फिल्म Operation Khukri में भी दिखाई देंगे. फिल्म में किंग खान एक बार फिर फौजी के गेटअप में दिखेंगे. इसे भी SRK का मेगा प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.
वैसे कहना पड़ेगा शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के OG किंग हैं. 2023 के साथ किंग खान ने 2024 में भी अपनी फिल्मों से बड़ा धमाका करने की पूरी तैयारी कर ली है.