अंबानी के जश्न में धूम मचाकर मुंबई लौटे शाहरुख, एयरपोर्ट पर बेटों का दिखा स्वैग, Video

5 MARCH 2024

Credit: Instagram

1-3 मार्च को अंबानी परिवार में हुए जश्न ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. ऐसा ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी.

मुंबई पहुंचे शाहरुख

शाहरुख खान अपने परिवार संग जामनगर में हुए सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे. उन्होंने पार्टी में खूब धमाल मचाया था. जमकर डांस किया.

बीती रात किंग खान जामनगर से मुंबई वापस लौटे. एयरपोर्ट से खान फैमिली की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.

एक्टर को एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में देखा गया. ब्लैक लेदर जैकेट, टीशर्ट और आर्मी प्रिंटेड पैंट में वो डैशिंग लगे.

किंग खान के लुक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. यूजर्स ने एक्टर के लिए हैंडसम, किलर स्वैग कमेंट्स में लिखा है.

अबराम, गौरी खान और आर्यन-सुहाना को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. खान फैमिली को देख पैप्स के बीच उनकी फोटो क्लिक करने की होड़ मची.

अबराम और आर्यन का स्वैग दिखा. सुहाना ने पैप्स को देखकर स्माइल की. गौरी खान ने सभी को मुस्कुराकर हैलो कहा.

खान फैमिली को एकसाथ देखना फैंस के लिए हमेशा ही ट्रीट रहा है. आपको कैसा लगा शाहरुख और उनके परिवार का एयरपोर्ट लुक?