8 August 2022 (Image/Video credit: Yogen Shah)

बेटों संग एयरपोर्ट पर
स्पॉट हुए शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों राजकुमार हिरानी की फिल्म
डंकी की शूटिंग में बिजी हैं. 

एक्टर हाल ही में बुडापेस्ट से शूटिंग
रैप कर मुंबई लौटे हैं. 

मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर अपने बेटों के साथ हाथ में हाथ डाले स्पॉट किए गए.

शाहरुख के साथ बड़े बेटे आर्यन
और छोटे बेटे अबराम भी दिखे.

आर्यन खान ब्लू रंग की टी-शर्ट में कूल
लग रहे थे, वहीं अबराम रेड टी में दिखे.

आर्यन इस दौरान पापा शाहरुख को फैंस से प्रोटेक्ट करते नजर आए. 

शाहरुख हर बार की तरह अपने
 सिग्नेचर किंग स्टाइल में वॉक करते एयरपोर्ट से निकले. 

शाहरुख एक फैमिली मैन हैं और अकसर ही अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More