शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 25 साल की उम्र में क्लोदिंग बिजनेस शुरू किया है. आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड का नाम dyavol.x है. ऐसे में उनके ब्रांड का लोगो X रखा गया है.
कुछ समय पहले शाहरुख X ब्रांड की ब्लैक कलर की लेदर जैकेट में दिखाई दिए थे. अगर आप ये जैकेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उससे पहले इसकी कीमत जान लेते हैं.
शाहरुख ने जो ब्लैक कलर की सिग्नेचर X लेदर जैकेट पहनी थी, वो 200,555 रुपये की है.
वहीं X ब्रांड में कई तरह-तरह की टी-शर्ट भी हैं. इसमें अगर आपको Battle Worn टी-शर्ट लेनी है, तो इसके लिए 22,200 रुपये खर्च करने होंगे.
Limited Release में अगर कोई Say Cheese लेना चाहता है, तो उसकी कीमत 44,800 रुपये है. इसके बाद आर्यन स्टाइल की Alpha टी-शर्ट की रेंज 45,500 रुपये है.
अपने कलेक्शन में Shades of Grey शामिल करना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 42,300 है.
अब जो लोग आर्यन के X ब्रांड में व्हाइट टी-शर्ट तलाश रहे हैं, तो उनके लिए Whiteout है जिसकी कीमत 33,100 रुपये है.
आर्यन खान ने अपने क्लोदिंग ब्रांड के लिए शाहरुख खान के साथ ऐड शूट भी किया था. खास बात ये है कि इसका डायरेक्शन खुद आर्यन ने ही किया है.
तो फिर बताओ कौन-कौन X ब्रांड की टी-शर्ट और जैकेट लेने की तैयारी कर रहा है?