क्यों ट्रोल हो रहे आर्यन खान?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्वैग और स्टाइल देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं.
आर्यन खान बीती रात भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.
पार्टी में आर्यन खान ने ब्लैक कलर की रिप्ड टी-शर्ट पहनी.
आर्यन की टी शर्ट की फ्रंट और बैक पर इतना ज्यादा रिप्ड डिजाइन है कि देखने में लग रहा है जैसे चूहे ने कुतर ली है.
आर्यन टी-शर्ट का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा- फटे हुए कपड़े क्यों पहनते हैं?
टी-शर्ट के अलावा आर्यन को उनके एटीट्यूट के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, पार्टी में जाते समय पैपराजी आर्यन को फोटो सेशन के लिए भी रुकने के लिए कहते हैं. लेकिन आर्यन पैपराजी की तरफ न देखते हैं और न रुकते हैं.
आर्यन अपने गार्ड्स के साथ सीधा पार्टी में एंट्री कर लेते हैं. आर्यन के इस बिहेवियर को लोग रूड और एरोगेंट बताकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
आर्यन खान मोस्ट फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. वो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. आर्यन के वीडियोज-फोटोज भी वायरल रहते हैं.