5 March 2024
Credit: Alaviaa Jaaferi
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर अब तक ट्रेंड में है. जश्न से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
डांसर-एक्टर जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी ने अब अंबानी की पार्टी से शाहरुख खान संग कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
एक फोटो में शाहरुख खान, अलाविया जाफरी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. शाहरुख, अलाविया को माथे पर प्यार से Kiss करते दिखाई दिए.
एक दूसरी फोटो में शाहरुख, अलाविया जाफरी को गले लगाकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर खास मुस्कान है.
तस्वीरें शेयर करते हुए अलाविया ने कैप्शन में लिखा- ‘the best’. शाहरुख, अलाविया के खूबसूरत बॉन्ड ने फैंस को खुश कर दिया है.
वायरल फोटोज पर कई फैंस अलाविया जाफरी को लकी बता रहे हैं. एक ने लिखा- शाहरुख खान कितने ग्राउंडेड हैं. दूसरे ने लिखा- शाहरुख खान असली किंग हैं. कई लोग मशाल्लाह लिखकर तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं.
अलाविया जाफरी की बात करें तो वो 27 साल की हैं. अलाविया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने न्यू यॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है.
अलाविया ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन स्टारकिड्स के बीच वो काफी पॉपुलर हैं.