सनी के बहू-बेटे संग SRK ने दिए पोज, मुस्कुराकर देखते रहे 'तारा सिंह', फिर...

4  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म ने महज 24 दिनों में 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

सनी के बहू-बेटे संग दिखे शाहरुख

गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने पर सनी देओल ने इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की. सनी की पार्टी में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को दंग कर दिया. 

जी हां, गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने शिरकत की और सनी को गले लगाते भी दिखे. दोनों स्टार्स ने सालों पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे को प्यार की झप्पी दी.

पार्टी से अब नए फोटोज सामने आए हैं, जिसमें शाहरुख खान, सनी देओल की लाडली बहू द्रिशा आचार्य संग पोज देते हुए देखे जा सकते हैं. 

शाहरुख ने सनी की बहू के साथ उनके दोनों बेटों करण और राजवीर संग भी फोटो क्लिक कराईं. सनी के बेटों-बहू संग शाहरुख को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सनी भी मुस्कुराते दिखे. 

वहीं, सनी और शाहरुख को गले मिलता देखकर एक फैन ने कमेंट किया- दोनों को साथ देखकर दिल खुश हो गया है. दूसरे ने लिखा- बहुत सालों बाद. 

बता दें कि सनी और शाहरुख के रिश्ते में कड़वाहट 1993 में 'डर' फिल्म के दौरान आई थीं.

फिल्म में शाहरुख को ज्यादा तवज्जो देने पर सनी फिल्म निर्माता यश चोपड़ा से बेहद नाराज थे. इसके बाद सनी और शाहरुख ने 16 साल तक बात नहीं की थी. लेकिन अब सालों पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई है.

वहीं, गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब शाहरुख अपनी जवान के साथ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने को तैयार हैं. देखते हैं फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.