पिछले दिनों हुए नीता अंबानी के इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा खूब लगा. स्टार स्टडेड इवेंट में सितारों ने जलवा बिखेरा.
लेकिन कोई इवेंट भला बॉलीवुड के किंग खान के बिना कैसे पूरा हो सकता है. अंबानी के इवेंट में शाहरुख ने चार चांद लगाए.
इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान ने इशारा किया कि उनके बिना अंबानी फैमिली की पार्टी अधूरी है.
वायरल क्लिप में शाहरुख खान कह रहे हैं- पार्टी अंबानी के घर रखोगे तो मेहमाननवाजी के लिए पठान जरूर आएगा.
किंग खान की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हूटिंग करते हैं. कोई तालियां बजाता है. बगल में खड़े रणवीर सिंह हंसते हुए दिखाई दिए.
शाहरुख का ये वीडियो देखने के यूजर्स उनकी बात से पूरी तरह सहमत दिखे. फैंस एक्टर पर प्यार लुटाते दिखे.
अंबानी के इवेंट में शाहरुख खान का पूरा परिवार पहुंचा था. पत्नी गौरी के साथ दोनों बच्चों ने जमकर फोटोज क्लिक कराई थीं.
शाहरुख खान ने अपने आइकॉनिक गानों पर डांस किया. उनके डांसिंग वीडियोज फैंस के लिए बड़ी ट्रीट हैं.