4 March 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स पूरे हो चुके हैं. 3 दिन तक चले ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों ने खूब रंग जमाया.
अंबानी की पार्टी में अमेरिकन सिंगर और प्रोड्यूसर Akon ने भी अपनी रॉकिंग परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया.
सोशल मीडिया पर पार्टी का इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि Akon इतनी एनर्जी के साथ 'छम्मक छल्लो' गाना गाते हैं कि हर कोई झूमने लगता है.
Akon ने Ra-one फिल्म के गाने 'छम्मक-छल्लो' पर बॉलीवुड के खान्स शाहरुख और सलमान को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.
शाहरुख Akon के गाने पर अपने किलर डांस से फैंस को इंप्रेस करते नजर आए. शाहरुख के साथ अनंत अंबानी भी डांस करते नजर आए.
लेकिन जश्न का माहौल यही खत्म नहीं हुआ, बल्कि शाहरुख और अनंत अंबानी के साथ सलमान खान भी स्टेज पर जमकर थिरके.
Akon के गाने पर सलमान, शाहरुख और अनंत को एक साथ स्टेज पर डांस करता देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं, क्योंकि ये उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
वहीं, मशहूर सिंगर उदित नारायण ने भी अपनी गायकी से पार्टी की रौनक बढ़ाई. उदित नारायण की लाइव सिंगिंग पर आमिर खान, नीता अंबानी संग डांस करते नजर आए.
कहना पड़ेगा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स में नीता और मुकेश अंबानी ने कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने हर दिन को यादगार बना दिया.
हालांकि, अब ये ग्रैंड इवेंट पूरा हो चुका है. सभी सेलेब्स खूबसूरत यादों के साथ अब अपने घर लौट रहे हैं.