शाहरुख की डांट का बच्चों पर नहीं पड़ता असर, बोले- घर में मजाक की तरह हूं

02 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का स्टारडम पूरी दुनिया में सबसे बड़ा है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है, जो उन्हें सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक बनाता है.

शाहरुख खान की फैमिली

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की इज्जत हर कोई करता है. लेकिन उनके बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ एक्टर का किस तरह का बॉन्ड है ये बहुत कम लोग जानते हैं.

हाल ही में शाहरुख मुंबई में WAVES Summit के अंदर शामिल हुए जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे मुद्दों पर बात की. इस बीच एक्टर कई बातों पर अपनी राय भी रखते नजर आए.

लेकिन इन सभी के बीच शाहरुख ने अपने बच्चों से जुड़ी एक ऐसी मजेदार बात शेयर की, जिसे सुनकर शायद उनके फैंस हैरान रह जाएंगे. सुपरस्टार का कहना है कि वो अपने घर में बच्चों और परिवार के लिए एक मजाक की तरह हैं.

शाहरुख पेरेंटिंग पर बात करते हुए अपने बच्चों के बारे में बताते हैं, 'मैं मेरे बच्चों के लिए इतना फनी हूं कि जब मैं उन्हें डांटता भी हूं, तब भी वो हंसने लगते हैं. मैं उन्हें गुस्से में भी अगर कुछ कहता हूं.'

'जैसे कि तुम्हें अपने बेड पर 10 बजे तक पहुंच जाना है और तभी वो सब ऐसे टोन में कहते हैं कि OMG, S R K. मैं अब अपने ही घर में एक मजाक की तरह बनकर रह गया हूं.'

शाहरुख खान की बेटी सुहाना बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के बाद, अपने पिता के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाली हैं. वहीं एक्टर के बड़े बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' लेकर आने वाले हैं.