13 April, 2023 Source - Instagram 

जब अभिषेक बच्चन को डांटने पहुंचे शाहरुख, बोले- बाप नहीं सिखा सका...

शाहरुख का वीडियो वायरल

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उतना ही अच्छा उनका सेंस ऑफ ह्यूमर है. किंग खान जहां भी होते हैं अपने मजाकिया अंदाज से चेहरों पर हंसी ला देते हैं. 


इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो फराह खान के साथ कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर हॉट सीट बैठे दिख रहे हैं. 


वीडियो में किंग खान, अभिताभ बच्चन से 'हैप्पी न्यू ईयर' के दौरान की शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए दिख रहे हैं. 


वो बताते हैं, 'फराह ने एक दिन मुझसे कहा विवान और अभिषेक मुझे बहुत परेशान करते हैं. बात करते रहते हैं. बार-बार ट्विटर पर मेरी फोटो डाल रहे हैं. तुम जाकर इनसे बात करो.' 


शाहरुख कहते हैं, 'मैंने फराह से कहा जाने दो बच्चे हैं. ऐसा थोड़े ना होता है. फिर फराह ने कहा कि नहीं आज मैं बहुत गुस्से में हूं. जाओ तुम इन्हें समझाओ.' 


'मैं कमर कसके वहां पहुंच गया. अभिषेक यहां खड़े थे. विवान यहां खड़े थे. मैं बोलने को शुरू हुआ. फिर मेरे दिमाग में आया कि अभिषेक बच्चन के जो डैडी हैं वो अमिताभ बच्चन हैं.'


'विवान के जो डैडी हैं नसरूद्दीन शाह हैं. फिर मेरे दिमाग में आया कि जब इनके बाप इनको सीखा नहीं सके, तो मैं क्या सीखाऊंगा.'


केबीसी के मंच पर किंग खान की इन बातों ने सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. 


फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, विवान शाह, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे.