7 साल से बीमार शाहरुख की एक्ट्रेस, बेड से उठना हुआ मुश्किल, इतना था दर्द

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने साल 2017 में आई शाहरुख की रईस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने अब अपने बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया है. 

शाहरुख की हीरोइन को क्या हुआ?

माहिरा खान ने बताया कि वो लंबे समय से बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं. बता दें कि ये एक मानसिक बीमारी है, जिसमें इंसान इंटेंस मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन और डिप्रेसिव फील करता है. 

माहिरा ने अपने नए इंटरव्यू में बताया कि इस बीमारी से जूझते हुए उन्हें 6-7 साल हो चुके हैं. वो अभी भी दवाइयां ले रही हैं. 

माहिरा के लिए सबसे मुश्किल समय वो था जब शाहरुख संग अपनी फिल्म रईस को वो प्रमोट नहीं कर पाई थीं, क्योंकि उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी स्टार्स को इंडिया में बैन कर दिया गया था.

इससे वो इतना ज्यादा ट्रिगर्ड हो गई थीं कि उन्हें साइकेट्रिस्ट के पास जाना पड़ा था. तब उन्हें पता चला कि उन्हें डिप्रेशन है. तब से वो मेडिसिन ले रही हैं. 

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक समय पर उन्होंने एंटी-डिप्रेशन मेडिसिन लेना बंद कर दिया था और तब वो एक डार्क फेज में चली गई थीं.

'वो बाथरूम जाने के लिए अपने बेड से भी उठ नहीं पाती थीं. तब वो अल्लाह से अपने लिए दुआ करती थीं.'

माहिरा ने ये भी बताया कि पिछले साल तक उन्हें अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. ऐसे समय में उनका साथ देने के लिए माहिरा ने अपने परिवार, दोस्त और अपने डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया. 

माहिरा एक्ट्रेस होने के साथ सक्सेसफुल एंटरप्रन्योर भी हैं. वो फैशन पोर्टल, क्लोदिंग ब्रांड और प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. 

माहिरा बीते कुछ दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा सितंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करिन संग निकाह करेंगी.