शाहरुख के बच्चों का कूल लुक ट्रेंड में आए आर्यन-सुहाना
आर्यन खान और सुहाना खान को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया.
इस दौरान दोनों कैजुअल लुक में नजर आए, वहीं आर्यन खान गिटार टांगे नजर आए.
आर्यन खान ने वाइट कलर के शूज, ब्लैक कलर की पैंट और टी-शर्ट पहन रखी थी.
सुहाना खान क्रॉप टॉप और जर्सी पहने स्पोर्टी लुक लिए नजर आई.
इस लुक में सुहाना की टोन्ड एब्स ने सभी का ध्यान खींचा.
आर्यन खान हालांकि पैपराजी से बचते, मास्क पहने नजर आए.
वहीं सुहाना खान बहुत ही फ्रेंडली स्माइल लिए, स्टाइल वॉक करती दिखीं.
कुछ दिन पहले ही आर्यन और सुहाना माधुरी दीक्षित की फिल्म 'मजा मा' की स्क्रीनिंग पर भी साथ स्पॉट हुए थे.
मानना पड़ेगा कि शाहरुख की तरह उनके बच्चे भी फैंस के फेवरेट बनते जा रहे हैं.