आ गया 'जवान', गदर 2 की कमाई पर होगा असर? डायरेक्टर बोले- ऐसी फिल्में...

7 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. 

जवान के आगे फीकी पड़ेगी गदर 2?

लेकिन अब शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है.

ऐसे में जब गदर-2 के डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या शाहरुख की जवान के आने से उनकी फिल्म गदर 2 की कमाई पर असर पड़ेगा? तो उन्होंने बहुत दिलचस्प जवाब दिया. 

Indian Express संग बातचीत में अनिल शर्मा बोले-दोनों ही फिल्में चलेंगी. अगर आप गदर 2 की परफॉर्मेंस पर नजर डालेंगे, तो 65% प्रॉफिट सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और ग्रामीण इलाकों से ही आया है. 

'अब जवान भी ऐसा ही करेगी. ये 100% सीटियां और ताली बजाने वाली फिल्म है.'

'जिस तरह गदर 2 को ऑडियंस का प्यार मिला है, जवान को भी उसी तरह और उससे ज्यादा प्यार मिलेगा. लोगों को सिनेमा देखने का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा.' 

'लोग सीटियां बजाएंगे, डांस करेंगे, तालियां बजाएंगे. लोग कम्युनिटी फिल्मों के लिए तरस रहे हैं और ये फिल्में उसका जवाब हैं.'

'जवान से इंडस्ट्री को सिर्फ फायदा ही होगा. ऐसी फिल्में जरूरी होती हैं. पब्लिक गदर 2 और जवान को बराबर ही एन्जॉय करेगी.'

शाहरुख की जवान की बात करें तो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जवान को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस किंग खान की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.